Animated GIF Create kare

हाल के वर्षों में GIFs इंटरनेट पर सबसे अधिक शेयर किया जाने वाले ईमेज फॉरमेट में से एक हो गया है. बातचीत को एनिमेट करने के लिए एनिमेटेड इमेज को सोशल नेटवर्क, मैसेजिंग ऐप्लिकेशन, और यहां तक कि टेक्स्ट मैसेज के जरिए बड़े पैमाने पर शेयर किया जाता है. इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे GIF क्रिएट किया जाय.

GIF क्या होता है?

एक GIF या Graphics Interchange Format एक डिजिटल इमेज फॉरमैट है. इसका प्रयोग वैसे शॉर्ट एनिमेशन को हासिल करने के लिए होता है जो लूप में चलता है. जीआईएफ सोशल नेटवर्क, टम्बिर में काफी लोकप्रिय है. यहां यूजर अपने पूरे ब्लॉग को इन एनिमेटेड इमेजों को समर्पित कर देते हैं.

इमेज से Animated GIF कैसे तैयार करें

यदि आप अपनी खुद की तस्वीरों या इमेज का GIF तैयार करना चाहते हैं तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप इसके लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर टूल Gickr या Makeagif का इस्तेमाल करें.

एनिमेटेड GIF बनाने वाला सॉफ्टवेयर

GIF कई सॉफ्टवेयर की मदद से भी तैयार किया जा सकता है. जैसे कि GIMP और Unfreez. हम आपको बताना चाहते हैं कि जब आप इन सॉफ्टवेयरों का प्रयोग करें तो हमेशा एक साइज की तस्वीरें चुनें. इससे एनिमेशन एक जैसा दिखाई देगा. एक बार आप अपनी तस्वीरों को चुन लें, तो ये किस क्रम में आप दिखाना चाहते हैं वो तय कर लें. फिर आप जिस प्रेम रेट को लागू करना चाहते हैं उसे चुनें. एक बार सेट हो जाए तो आपको अपनी इमेज को .gif एक्सटेंशन का प्रयोग करते हुए सेव कर लेना चाहिए.

वीडियो से एनिमेटेड GIF बनाएं

एनिमेटेड जीआईएफ को वीडियो की मदद से भी तैयार करना संभव है. Bloggif और Gifsoup ऐसी दो साइटें हैं जो वीडियो जीआईएफ को तैयार करने के लिए आसान टूल्स उपलब्ध करते हैं. Bloggif से यूजर अधिकतम 30 MB के साइज का वीडियो इम्पोर्ट कर सकते हैं. Gifsoup से आप यूट्यूब यूआरएल की मदद से जीआईएप बना सकते हैं.

वीडियो GIF बनाने वाले सॉफ्टवेयर

यदि आप ऐसा सॉफ्टवेयर तलाश रहे हैं जिससे आपका वीडियो GIF तैयार हो जाए, तो हम आपको सलाह देंगे कि आप या तो Format Factory या QGifer का प्रयोग करें. वीडियो से एक जीआईएफ फाइल बनाने के लिए,बस आपको मनचाहे वीडियो का यूआरएल डालना या एंटर करना है. यह आपकी शुरुआत और खत्म करने के क्रम को बताएगा. और फिर आपके साइज, कलर और लूप ऑप्शन को सेट करेगा. एक बार जब आप अपनी सेटिग लागू कर दें, तो अपने जीआईएप को प्रीव्यू करें. इससे लूप वेरीफाई होगा और फिर Save पर क्लिक करें.

अपने स्मार्टफोन से GIF बनाएं

ऐसे कई स्मार्टफोन ऐप हैं जो आपको एनिमेटेड जीआईएफ बनाने में मदद कर सकते हैं. इसमें GifBoom ( iOS और एंड्रॉयड के लिए) और Loopcam (iOS के लिए) शामिल हैं. .

GIF को सर्च कर खोजें

यदि आप कोई ऐसी जीआईएफ की तलाश कर रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शोयर कर सकें. तो इसके लिए आपको इंटनेट पर कई सर्च इंजन मिलेंगे जैसे कि Giphy और Google Images.

Image: © Hsynff - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Animated GIF कैसे तैयार करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.