Facebook Message Recover kare

Facebook पर यूजर अक्सर पुराने Message Delete करते हैं. कभी कभी किसी से छिपाने के लिए या कभी-कभी पुरानी यादें भुलाने के लिए. पर इस जल्दबाजी में कोई ऐसा मैसेज डिलीट हो जाए जो जरुरी थी? या कोई ऐसा मैसेज जिसमे कोई जरुरी जानकारी थी. अब उस Facebook Message को Recover करना चाहते हैं? हम आपकी हेल्प कर सकते हैं.

Message Recover कैसे करें

फेसबुक चैट से डिलीट हो गए मैसेज को रिकवर करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें. पहले अपने फेसबुक मैसेज में Sign-in करें. फिर Messages में जाएं:


More पर क्लिक करें और Archived को चुनें:


हटाए गए या डिलीट किए गए मैसेज इसी सेक्शन में दिखते हैं. अब अपने पसंदीदा मैसेज को सलेक्ट करें Unarchive.

Photo: © iStock.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Facebook पर Message Recover कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.