WiFi Network ka Password Crack kare

आपको कोई नई डिवाइस घर के WiFi Network से Connect करनी है पर आप पासवर्ड भूल गए. ऐसे में क्या करेंगे? आप अपने कंप्यूटर की इंटरनेट सेटिंग के माध्यम से नेटवर्क सिक्योरिटी पासवर्ड को एक्सेस कर सकते हैं. यह एकदम आसान तरीका है.

इस तरीके से पासवर्ड एक्सेस करने के लिए किसी अन्य सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती है. पर ध्यान रहे कि यह तरीका केवल विंडोज 10, 7, 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कंप्यूटर पर ही काम करेगा.

वाई-फाई नेटवर्क का सिक्यूरिटी पासवर्ड कैसे पता करें

वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन पर क्लिक करें. यह टास्कबार पर दिखेगा. दाहिनी तरफ. इसमें Open Network and Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Connections सेक्शन पर जाकर अपने वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें. इसके बाद Wireless Properties बटन पर क्लिक करें. अब Security टैब में जाकर Show Characters ऑप्शन टिक करें. अब पासवर्ड दिखने लगेगा.

Image: © cunaplus - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "WiFi Network का Password पता करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें