एंड्रॉयड फोन, टैबलेट पर ऐप्स को कैसे छिपाएं


अब चाहे आप बेकार हो चुके प्री-इंस्टॉल ऐप से छुटकारा पाना चाहते हों या शेखियां बघारने वाले दोस्त से किसी खास ऐप को छिपाना चाहते हैं तो एंड्रॉयड के पास इसका इलाज है. इस क्विक गाइड में हम आपको बताएंगे आप कैसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट पर बस एक फटाफट ट्विक के साथ ऐप्स छिपा सकते हैं.

एंड्रॉयड डिवाइस पर ऐप्लिकेशन को छिपाएं

अपने डिवाइस के होम स्क्रीन से शुरुआत कीजिए. और Apps पर जाइए. Menu को टैप कीजिए. इसके बाद Hide applications को टैप कीजिए:


जिसे छिपाना चाहते हैं उन ऐप के बगल में बने बॉक्सों को टिक करें. जब आपका काम पूरा हो जाए तो Done को चुनें:


ध्यान रखें कि आप किसी भी समय छिपे हुए ऐप को देख सकते हैं. इसके लिए बस आपको Menu को टैप करना होगा और Show hidden apps को सलेक्ट करना होगा:


Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एंड्रॉयड फोन, टैबलेट पर ऐप्स को कैसे छिपाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें