इंटरनेशनल कीबोर्ड को निष्क्रिय कैसे करें


आपके कीबोर्ड की सेटिंग कई तरह की भाषाओं में इनपुट के लिए सक्षम होती है. दुर्भाग्य से कीबोर्ड की यही क्षमता कई बार परेशानी का सबब बन जाती है. कई बार अनजाने में इंटरनेशनल कीबोर्ड एक्टिवेट हो जाता है. यहां हम फटाफट कुछ सुझाव दे रहे हैं जो आपके कीबोर्ड पर आपके लैंग्वेज इनपुट को गलती से सलेक्ट होने से बचाएंगे. यह सुझाव केवल विंडोज कंप्यूटर पर ही लागू होगा.

कीबोर्ड की भाषा को कैसे बदलें

इंटरनेशनल कीबोर्ड के गलती से एक्टिवेट होने से बचने के लिए ये जरूरी है कि आपके कंप्यूटर की सेटिंग बदल दी जाए ताकि बटन का कोई सिक्वेंस सलेक्ट न हो जाए. अपने Control Panel में जाएं और Regional and Languages आइकन को सलेक्ट करें. आपकी स्क्रीन के नीचे दाहिने कोने में आपको कीबोर्ड के आइकन दिखाई देंगे. उस आइकन को लेफ्ट क्लिक करें और US keyboard को सलेक्ट करें. ध्यान रखें कि इससे आपका इंटरनेशनल कीबोर्ड बंद हो जाएगा. लेकिन अभी भी इस बात की संभावना है कि आपका कंप्यूटर इसे फिर से स्विच ऑन कर दे.

Photo: © Elxan Nagiyev - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "इंटरनेशनल कीबोर्ड को निष्क्रिय कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें