Google Text to speech: How to enable setup

Google Documents (ऑनलाइन वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जो गूगल ड्राइव से अटैच होता है) में एक बिल्ट-इन फीचर है जो आपके डॉक्युमेंट को पढ़ कर सुना सकता है. इसको स्क्रीन रीडर कहते हैं. मतलब अगर आप किसी काम मे व्यस्त हैं तो गूगल आपको आपका डॉक्यूमेंट पढ़ कर बताएगा.

गूगल डॉक्स में Screen Reader Enable करें

Google Chrome खोलें एवं गूगल डॉक्युमेंट में साइन इन करें. इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें एवं My Account ऑप्शन में जाकर Account Preferences पर क्लिक करें. इसके बाद Accessibility पर जाना होगा:


अब Screen Reader पर क्लिक करें एवं टॉगल करके On का चयन करें:


इसके बाद Done करके नयी सेटिंग्स को एप्लाई कर दें:


अब आपके अकाउंट पर स्क्रीन रीडर एनेबल हों गया है.

गूगल डॉक्यूमेंट स्क्रीन रीडर में जाकर टेक्स्ट कैसे पढ़ें

पढ़ने के लिए बस आपको किसी भी टेक्स्ट को हाईलाइट करना होगा और उसके बाद CTRL + ALT + X बटनों क एक साथ दबाना होगा. इसके बाद आपको Accessibility > Speak में जाने पर स्क्रीन रीडर के कुछ और ऑप्शन भी मिल जाएंगे. एक बार एक्सप्लोर जरुर करें:


Image: © Benny Marty - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Text to speech: How to enable setup" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें