Samsung Reject List se Number delete kare

इस बार हम आपको बताएंगे कि आप अपने Samsung मोबाइल पर अपने Blocked caller list को कैसे मैनेज कर सकते हैं. आपके इस रिजेक्ट लिस्ट में जो भी नंबर दिखाई देगा वो आपके मोबाइल फोन पर न तो कॉल कर सकता है और न ही एसएमएस.

अपने कॉलर रिजेक्ट लिस्ट को मैनेज करें

Settings > Applications > Call को ओर बढ़े. इसके बाद, All Calls > Auto Reject > Reject list पर जाएं. यहां पर आने के बाद आप इस लिस्ट में नंबर को ऐड करने या डिलीट करने में सक्षम हो जाएंगे. आप रिजेक्ट लिस्ट से किसी नंबर को हटा भी सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने पसंद के नंबर को अनचेक करना होगा.

Image: © Kote Puerto - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Samsung Reject List से Number कैसे हटाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें