VLC की मदद से किसी भी वीडियो से ऑडियो कैसे निकालें

ये नए सॉफ्टवेयर डोमेन का ही कमाल है कि अब किसी भी वीडियो में से ऑ़डियो निकालना संभव हो गया है. VLC मीडिया प्लेयर इस मकसद को हासिल करने वाल एक बड़ा, फ्री ओपन-सोर्स मल्टीमीडिया प्लेयर है. भारत में शायद ही ऐसा कोई सिस्टम है जिस पर यह प्लेयर डाऊनलोड नहीं किया गया है. ख़ास बात है की इस प्लेयर के ऐसे कई फीचर है जो यूजर ने एक्सप्लोर ही नही किया है. वीडियो तो ऑडियो कन्वर्जन उसमे से एक है.

VLC की मदद से किसी वीडियो से ऑडियो निकालें

यदि आपके कंप्यूटर पर पहले से VLC मीडिया प्लेयर इंस्टॉल नहीं है तो आप डाउनलोड सेक्शन से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं. एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, ऐप्लीकेशन को लॉन्च करें और मीडिया पर क्लिक करें. फिर Advanced Open File को स्क्रॉल करें:


इसके बाद, File टैब पर जाएं और उस वीडियो को सलेक्ट करने के लिए Add पर क्लिक करें जिसमें से आप ऑ़डियो को निकालना चाहते हैं. Play ऑप्शन के बगल में स्थित ड्रॉपडाउन मेनू में मौजूदConvert बटन को क्लिक करें:


अगले विंडो में, आउटपुट पाथ एंटर करें और WAV एनकैपसुलेशन विधि को सलेक्ट करें. ध्यान दें कि VLC कई ऑडियो कोड्स को चुनने में मदद करता है. एक बार WAV फाइल बन कर तैयार हो जाऩे पर इसे Mp3 सहित कई तरह के फॉरमैट्स में कन्वर्ट करना संभव है.

Photo: © VLC Media Player.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "VLC की मदद से किसी भी वीडियो से ऑडियो कैसे निकालें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें