विंडोज 10 मे ऐप्स कहां इंस्टॉल होते हैं

विंडोज 10 में विंडोज स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप आपके सिस्टम ड्राइव के रूट में छिपे हुए एक फोल्डर में इंस्टॉल किए गए होते हैं. जहां तक इस फोल्डर के एक्सेस की बात है तो डिफॉल्ट रूप से इस तक पहुंच से मनाही होती है. लेकिन यदि आप इस कंटेन्ट को देखना चाहते हैं तो अपनी सेटिंग में थोड़ा-बहुत सुधार करके ऐसा कर सकते हैं.

विंडो ऐप फोल्डर को कैसे ढूंढें

Start मे जाकर File Explorer पर जाएँ और This PC पर क्लिक करें. इसके बाद C: मे जाकर Program Files पर क्लिक करें. फिर View मेनू मे Show/Hide पर क्लिक करें और Hidden items चेकबॉक्स को चिन्ह्ति करें:


WindowsApps नाम के फोल्डर को सर्च करें. लेकिन फोल्डर को ओपन ना करें वरना एक चेतावनी मैसेज डिस्पले होगा जिसमें लिखा होगा You don't currently have permission to access this folder:


भले ही आप एडमिनिस्ट्रेटर क्यों न हों, आप फोल्डर के कंटेन्ट को देख सकें तो आपको इसके लिए जिम्मेदारी लेनी होगी.

विंडोज ऐप्स फोल्डर की जिम्मेदारी लें

WindowsApps फोल्डर मे जाकर Properties पर क्लिक करें फिर Security टैब पर राइट-क्लिक करें और फिर Advanced पर क्लिक करें:


Owner के बगल में डिस्पले हो रहे Change बटन पर क्लिक करें:


Enter the object name to select फील्ड में अपने Windows IDको टाइप करें और फिर Check Names पर क्लिक करें:


आपकी आईडी एक बार वेरीफाई हो जाए तो फोल्डर की जिम्मेदारी लेने के लिए OK > Apply पर क्लिक करें:


Properties डायलॉग विंडो को बंद करें और फोल्डर को फिर से ओपन करने की कोशिश करें.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 मे ऐप्स कहां इंस्टॉल होते हैं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें