इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैज कैसे तैयार करें

इस ट्यूटोरियल में हम कुछ ऐसे शॉर्टकट्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप ये सीख पाएंगे कि एम्बेड होने वाले Instagram बैज कैसे बना सकते हैं. इस बैज से आपको वेब पर अपने इंस्टाग्राम वेब प्रोफाइल के प्रदर्शन में मदद मिलेगी.

इंस्टाग्राम प्रोफाइल बेज कैसे तैयार करें

अपना वेब ब्राउजर ओपन करें और Instagram में एंटर करें. अपने username पर क्लिक करें और Edit Profile को सलेक्ट करें. प्रोफाइल सेटिंग में एक बार आने के बाद Your Account > Badges को नेविगेट करें:


यहां, आपके सामने बैज का पूरा कलेक्शन पेश किया जाएगा. मनचाहे बैज को सलेक्ट करें, एम्बेड कोड को कॉपी करें, और फिर इसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के HTML कोड में पेस्ट कर दें:


यदि आप एक कस्टम इंस्टाग्राम बैज तैयार करना चाहते हैं तो आप Instagram से इंस्टाग्राम कैमरा आइकन को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसे अपनी पसंद का रंग देकर एडिट कर सकते हैं.

Photo: © Instagram.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैज कैसे तैयार करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें