GMail Incoming & Outgoing Server Kyu Important hain

Gmail आपको आपके अकाउंट को बिना ऑनलाइन लॉग-इन किए ईमेल भेजने और रिट्रीव करने के लिए ईमेल क्लाइंट एक्सेस की सुविधा प्रदान करती है. सुरक्षा कारणों से ईमेल सर्वर POP3 प्रोटोकॉल का उपयोग करता है, इसलिए ये सुनिश्चित कर लें कि सेटअप के साथ आगे बढ़ने के पहले आपका ईमेल क्लाइंट एनक्रिप्टेड SSL कनेक्शन को सपोर्ट करता हो.

GMail के लिए इनकमिंग और आउटगोइंग सर्वर

मेल क्लाइंट पर जीमले को सेट करने के लिए निम्नलिखित इनकमिंग (IMAP) और आउटगोइंग (SMTP) मेल सर्वर्स की जरूरत पड़ेगी. जीमेल का इनकमिंग मेल सर्वर (POP3): pop.gmail.com (SSL enabled, port 995). जीमेल का आउटगोइंग मेल सर्वर आपके लोकल ISP की ओर से प्रदान किए गए SMTP मेल सर्वर का प्रयोग करें. आप smtp.gmail.com (SSL एनेबल्ड, पोर्ट 465) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: © Aleksey Boldin - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Gmail Incoming और Outgoing Server क्यों जरूरी" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें