यूट्यूब पर वीडियो रेटिंग को कैसे छिपाएं


यूट्यूब रेटिंग एक मजदेदार तरीका है जिसकी मदद से दर्शक आपके उस वीडियो पर अपना फीडबैक देते हैं जिसे आपने अपने चैनल पर पोस्ट किया है. हालांकि यदि आप नहीं चाहते तो आपके चैनल या वीडियो पार आने वाले लोग उसपर आने वाले लाइक्स और डिसलाइक्स नहीं देख पाएंगे. इसको छिपाने का तरीका आसान है.

यूट्यूब पर वीडियो रेटिंग को कैसे छिपाएं

YouTube से कनेक्ट करें और फिर Creator Studio > Video Manager > Videos को ओपन करें:


मनचाहे वीडियो को सलेक्ट करें और फिर Edit बटन > Info and Settings को क्लिक करें. अब Advanced Settings टैब > Comments पर क्लिक करें और फिर Users can view ratings for this video चेकबॉक्स को क्लियर करें:


अंत में Save Changes पर क्लिक करें.

Image: © YouTube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "यूट्यूब पर वीडियो रेटिंग को कैसे छिपाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें