दिन में एप्पल वॉच, रात में नाइट क्लॉक

WatchOS 2 अपडेट्स आने के बाद अब आपका Apple Watch नाइटस्टैंड क्लॉक के रूप में भी काम कर सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपने एप्पल वॉच में चार्ज करते समय टाइम, डेट और बैटरी लेवल डिस्पले को कैसे सेट कर सकते हैं.

नाइटस्टैंड मोड को एनेबल कैसे करें

Apple Watch app (पेअर्ड iPhone पर) ओपन करें और My Watch > General सेटिंग्स को नेविगेट करें. Nightstand Mode स्विच को टॉगल करते हुए On करें.

ध्यान दें कि Nightstand Mode केवल तब सक्रिय होगा जब डिवाइस चार्जर से कनेक्ट किया हुआ हो और इसके साइड में रखा हो.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "दिन में एप्पल वॉच, रात में नाइट क्लॉक " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें