विंडोज 10 सिस्टम पर बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाएँ


Windows 10 यूज करने वालों के लिए डेवेलपर ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. वो है इसकी बैटरी लाइफ से जुड़ा. अब बस एक फीचर के माध्यम से आप अपने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सिस्टम की बैटरी को बढ़ाया जा सकता है.

विंडोज 10 लैपटॉप/कंप्यूटर की बैटरी अच्छी करें

अपने सिस्टम की सेटिंग्स में जाएं और System ऑप्शन पर जाएं:


इसके बाद Battery saver ऑप्शन पर क्लिक करें. यह स्क्रीन पर बाएं तरफ दिखता है:


इसके बाद Battery Saver Settings मेन्यू पर जाएं. यह स्क्रीन पर सबसे नीचे की तरफ दिखता है.इसके बाद Turn battery saver on automatically if my battery falls below: ऑप्शन पर क्लिक करें. कई सारे ऑप्शन है. अपना लेवल का चयन करें:

एक निश्चित लेवल के नीचे आने पर कंप्यूटर स्वतः बैटरी सेवर मोड पर चला जाएगा.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 सिस्टम पर बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाएँ" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.