iOS9 पर iCloud ड्राइव एक्सेस करें

एक साधारण एवं फ्री iCloud अकाउंट में आपको 5 GB का फ्री ऑनलाइन स्टोरेज मिलता है. और इसी को आम भाषा में iCloud ड्राइव नाम से भी जाना जाता है. आपकी डिवाइस के iOS एवं OS X से इसको सिंक या कनेक्ट करने के लिए आपको एक Apple ID की जरुरत पड़ती है. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको इसे iCloud में इनेबल करना होगा.

iOS 9 की होम स्क्रीन में iCloud ड्राइव पिन करें

सबसे पहले Settings में जाएं. इसके बाद iCloud में जाकर iCloud Drive पर जाएं एवं Show on Home Screenऑप्शन पर जाकर स्विच को On पर टॉगल करें:


आपकी होमस्क्रीन पर iCloud Drive जुड़ चुका है.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iOS9 पर iCloud ड्राइव एक्सेस करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.