माइक्रो SD कार्ड को FAT 32 में फॉर्मेट करें


SD कार्ड एक शानदार आविष्कार है. 20वीं सदी की शुरुआत में यह एक लक्जरी हुआ करता था पर अब तो यह हर मोबाइल का एक आम फीचर हो हो गया है. डाउनलोड एवं लगातार इंटरनेट से जुड़े होने की वजह से अक्सर इस कार्ड में वाइरस आ जाते तो इनको फटाफट फॉर्मेट करने की जरुरत पड़ती है.

माइक्रो SD कार्ड को FAT32 में फॉर्मेट करें

इसको फॉर्मेट करने के लिए एक विशेष सिस्टम को अपनाना पड़ता है. इन्ही में से एक है FAT16 फाइल सिस्टम. यह मुख्य तौर पर कार्ड की मेमोरी पर निर्भर करता है. सबसे पहले अपने सिस्टम मे कार्ड रीडर लगाएं. उसके बाद Computer/My Computer मे जाकर SD card वाली ड्राइव आइकन पर राइट क्लिक करें और Format ऑप्शन का चयन करें. अब File type में जाकर FAT 32 का चयन करें.

Image: © Oleksandr Yuhlchek - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "माइक्रो SD कार्ड को FAT 32 में फॉर्मेट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.