प्ले स्टोर पर Error 492 को कैसे सुलझाएं

कभी कभी गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते समय यूजर को एक ऐसे ऐरर का सामना करना पड़ता है जो कहता है App could not be downloaded due to an error. (492). ये ऐरर तब पैदा होता है जब गूगल प्ले स्टोर के कैचे में सेव डेटा करप्ट हो जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए प्ले स्टोर के कैचे को क्लीन करना एकमात्र उपाय है.

प्ले स्टोर Error 492 को कैसे ठीक करें

Apps > Settings > Manage Apps > All Apps पर जाएं. Google Play Store > Clear Cache & Data को टैप करें. फिर से All Apps मेनू में वापस जाएं और वहां Google Play Services > Clear Cache & Data पर टैप करें.

ये प्रक्रिया खत्म होने पर अब प्ले स्टोर ओपन करें और अपने ऐप को फिर से डाउनलोड या अपडेट करने की कोशिश करें.

Photo: © tanuha2001 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "प्ले स्टोर पर Error 492 को कैसे सुलझाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें