Android Phone par apna SD Card format kare

कभी-कभी एमरजेंसी की स्थिति मे आपको एंड्रॉयड फोन का एसडी कार्ड फॉर्मेट करना पड़ता है. इस ट्यूटोरियल में हम आपको बताएंगे कि एंड्रॉयड फोन पर आप अपना एसडी कार्ड कैसे फॉरमैट कर सकते हैं.

Android पर SD Card कैसे Format करें?

अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के एसडी कार्ड को इस तरह फॉरमैट कर सकते हैं.

अपने डिवाइस के होम स्क्रीन से स्टार्ट करें और Menu > Settings पर जाकर टैप करें.

स्क्रॉल करते हुए SD & Phone Storage पर जाएं.

यहां आपको Format SD card का विकल्प ग्रे रंग में दिखेगा. फिर भी ये एक्टिव होना चाहिए. अब Unmount SD card पर टैप करें और फिर वेलीडेट करें.

इसके बाद Format SD पर टैप करें. फॉरमैट करने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रक्रिया को फॉलो करें.

Photo: © Asif Islam - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android Phone पर अपना SD Card कैसे Format करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें