व्हाट्सऐप मैसेज भेजने के लिए 'Enter' बटन का प्रयोग करें


व्हाट्सऐप मैसेंजर पर एंटर की को डिफॉल्ट तरीके से इस तरह प्रोग्राम किया गया है जिससे टेक्सट के बीच नई लाइनें ऐड की जा सकती हैं. हालांकि, आप अतिरिक्त स्पेस ऐड करने की जगह मैसेज भेजने के लिए अपने Enter बटन को कंफिगर कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप मैसेज को भेजने के लिए एंटर की का प्रयोग करें

व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करें और Settings > Chat Settings पर जाएं:


जिस बॉक्स पर Enter is Send सेक्शन लिखा है उसे चेक करें:


Enter key will add a new line ऑप्शन Enter key will send your message में बदल जाता है.

Photo: © WhatsApp.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "व्हाट्सऐप मैसेज भेजने के लिए 'Enter' बटन का प्रयोग करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें