विंडोज 10 में अपना मदरबोर्ड कैसे पहचानें

मदरबोर्ड किसी भी कंप्यूटर का दिल होता है. आपके सिस्टम के हार्डवेयर का अधिकांश महत्वपूर्ण हिस्सा यहीं मौजूद होता है. अपने पीसी को अपग्रेड करते समय कॉम्पैटिबिलिटी की वजह से होने वलयी समस्याओं से बचने के लिए, या कोई नया हार्डवेयर इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले मदरबोर्ड के मॉडल (ब्रांड, निर्माता और चिपसेट) को देखना जरूरी है.

अपने मदरबोर्ड के ब्रांड, मॉडल और सीरियल नंबर की जानकारी कैसे प्राप्त करें

कमांड प्रॉम्पट की मदद से मदरबोर्ड को पहचानें

Start मेनू मे जाकर Command Prompt पर राइट-क्लिक करें.

wmic baseboard get product,Manufacturer,version,serialnumber

कमांड को टाइप करें और वेलिडेट करने के लिए Enter बटन को दबाएं:


This command will return the information you seek.

सिस्टम इनफॉरमेशन विंडो की मदद से मदरबोर्ड को पहचानें

स्टार्ट मेन्यू मे जाकर Run कमांड ([विंडोज की] + [R]) को ओपन करें. उसमे

msinfo32

टाइप करें और System Information को ओपन करने के लिए OK को क्लिक करें. इसके बाद System summary को ओपन करें. इसके बाद आपको अपने सभी हार्डवेयर घटकों को एक साथ देखने का मौका मिलेगा. Motherboard (या Baseboard) नाम की एंट्री को सर्च करें:

DirectX टूल की मदद से मदरबोर्ड को पहचानें

सबसे पहले Run कमांड को ओपन करें, फिर

dxdiag

कमांड टाइप करें और DirectX Diagnostic Tool को ओपन करने के लिए OK पर क्लिक करें:


इसके बाद System टैब पर जाएं और System Model के बगल में जो भी लिखा हुआ है उसका एक नोट बनाएं. इस जानकारी को अपने ऑनलाइन सर्च को बेहतर बनाने में इस्तेमाल करें.

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में अपना मदरबोर्ड कैसे पहचानें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.