प्लेस्टेशन 4 पर अपने कंट्रोलर को रीसेट कैसे करें


इस आलेख में प्ले स्टेशन 4 खेलने वाले नए खिलाडियों की सबसे आदम समस्या का हल बताया गया है. जी हां, कंट्रोलर को रीसेट करना सबसे आम समस्यों में से एक है. तो यदि आपका कंट्रोलर ठीक से काम नहीं कर रहा है या कंसोल द्वारा डिटेक्ट नही किया जा रहा है तो आप निम्न प्रकार उसको रीसेट कर सकते हैं.

प्लेस्टेशन 4 के रिमोट कंट्रोल को रीसेट करें

सबसे पहले कंसोल बंद करें. इसका Reset बटन बहुत ही छोटा है जो कंट्रोलर के पीछे L2 बटन के बगल में एक छेद के अंदर होता है. आप पेपरक्लिप की सहायता से Reset बटन को प्रेस कर सकते हैं. इसको मात्र कुक सेकेंड तक दबा कर रखना है, अब आपको अपने कंट्रोलर को फिर से पेयर करना होगा. इसके लिए USB केबल की सहायता से PS4 के साथ फिर से पेयर करना होगा.

Photo: © Sony.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "प्लेस्टेशन 4 पर अपने कंट्रोलर को रीसेट कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें