AVG फ्री एंटीवायरस एंड्रॉयड

संपादक:
वर्जन:
3.2.4
AVG फ्री एंटीवायरस एंड्रॉयड
Android - अंग्रेजी

कंप्यूटर के बॉस अब मोबाईल भी वाइरस अटैक से सुरक्षति नहीं है. अगर आपका फोन धीमा चल रहा है और आप हमेशा इंटरनेट से जुड़े हैं तो हो सकता है कि उसमे वाइरस आ गया हो. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप AVG का फ्री एंटीवायरस का प्रयोग कर सकते हैं जो एंड्रोइड पर चलने वाले फोन के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है. इंस्टाल होने के बाद यह यह आपके फोन के सिस्टम की स्कैनिंग शुरू कर देता जिससे यह फोन में छिपे सारे वाइरस एवं थ्रेट जो खोज निकलता है. यह मेमोरी कार्ड को भी सुरक्षित रखता है. यह एक्सटर्नल डिस्क को भी स्कैन करता है. यह काफी सहज है जिसमे आप ऑप्शन मिलता है कि आप केवल मोबाईल यह केवल एसडी कार्ड या दोनों स्कैन करना चाहते हैं. यही नहीं, एक विशेष सेटिंग्स के माध्यम से आप इसमें ऑटो-स्कैनिंग का फीचर भी लगा सकते हैं. जिससे यह स्वयं एक निश्चित अंतराल के बाद स्कैनिंग करता है और आपके फोन को सुरुक्षित रखता है. स्कैन करने के बाद यह आपको अपने मुख्य इंटरफेस पर डिटेक्ट किया गए सारे वाइरस दिखाता है. इसके बाद इसमें दिए गए कई ऑप्शन के साथ उन वाइरस पर कार्रवाई की जा सकती है. आप इन थ्रेट को तुरंत डिलीट भी कर सकते हैं.

अन्य सिस्टम

AVG फ्री एंटीवायरस एंड्रॉयड Mac फोन पर भी उपलब्ध है.
वैकल्पिक स्पेलिंग: AVG Mobile, AVG AntiVirus Free for Android