IRCTC लाइव ट्रेन स्टेटस

संपादक:
वर्जन:
1.7
IRCTC लाइव ट्रेन स्टेटस
Android - अंग्रेजी

कोहरे एवं अन्य कारणों की वजह से भारतीय रेल में ट्रेने अक्सर अपने समय से लेट चल रही होती हैं. पर वो ट्रेनें किस वक्त कहाँ हैं इस बात की जानकारी कैसे लगाई जाए? इस समस्या का हल लेकर आ गया है IRCTC लाइव ट्रेन स्टेटस यानी किसी स्टेशन से चल कर ट्रेन कहाँ तक पहुंची इस बात की जानकारी इस ऐप से पाया जा सकता है. इस से ट्रेन की वर्तमान स्थिति भी पता लग जाती है. रेलवे का टिकट बुक करते ही आपके पास PNR नंबर आ जाता है. उसी नंबर की सहायता से आप अपने टिकट का स्टेटस एवं ट्रेन की जानकारी पा सकते हैं. यही नहीं, अगर आपका टिकट वेटिंग में है तो यह आपकी वेटिंग क्लियर होते ही आपको नोटीफिकेशन भी भेजता है. यह ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी देता है.

वैकल्पिक स्पेलिंग: IRCTC Live Train status